उत्तराखंड की बेटियों का कमाल: नंदनी, राघवी और प्रेमा हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए चयनित

 

  • भारतीय टीम में एंट्री का खुला रास्ता, बीसीसीआई के विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी तीनों खिलाड़ी

देहरादून। उत्तराखंड की महिला क्रिकेट को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। राज्य की तीन होनहार महिला क्रिकेटर—नंदनी कश्यप, राघवी बिष्ट और प्रेमा रावत—का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आयोजित होने वाले हाई परफॉर्मेंस कैंप में हुआ है। यह विशेष प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु (NCA) में आयोजित किया जाएगा।

यह कैंप उन युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लगाया जाता है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता होती है। चयनित खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय कोचिंग, फिटनेस और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

BCCI द्वारा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को भेजे गए पत्र में इन तीनों खिलाड़ियों के नाम की पुष्टि की गई है। इससे पहले भी तीनों खिलाड़ियों ने विभिन्न टूर्नामेंटों में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है।

हाई परफॉर्मेंस कैंप दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 19 मई से जून अंत तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 11 जुलाई से शुरू होगा। दोनों चरणों में खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए जरूरी कौशल और रणनीति का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में महिला टी20 प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उनके चयन की राह और मजबूत हुई।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts