क्राइम: पोकलेन ऑपरेटर ने युवक को कुचलकर की निर्मम हत्या। आरोपी फरार..

कोटद्वार में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुमखाल-सतपुली मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगी पोकलेन मशीन के ऑपरेटर ने एक युवक को मशीन से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, किसी विवाद के बाद ऑपरेटर ने जानबूझकर युवक को पोकलेन मशीन से कुचल दिया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,शुरुआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts