बड़ी खबर : संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ..

पुरोला

नीरज उत्तराखंडी 

तहसील मुख्यालय से महज दो किमी दूर एसएसबी पुराने केंद्र के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला,युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है तथा आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लाश को पुलिस चौकी के सामने सड़क पर रख कर हंगामा किया।

मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है तथा आरोप है कि युवती के परिजन युवक से शादी के लिए 20 लाख रुपए लेने की मांग कर थे।

युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मृत अमन के भाई चमन कुमार की ओर से दी गयी तहरीर में कहा गया है कि अंगोडा गांव के अमन का पास के ही एक गांव की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था किंतु युवती के परिजन उक्त रिस्ते से खुश नहीं थे।

आरोप है कि सोमवार को युवती घर वालों को बगैर बताये युवक के घर अंगोडा गांव आ गई,लेकिन मंगलवार को युवती के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट कर युवती को घर ले गये तथा 20 लाख रूपये व गहनें देने के बाद ही शादी करनें की बात कही ।

साथ ही पैसा व गहनें न देने पर बलात्कार,युवती को फरार करने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।

तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार रात को युवती के परिजनों व बहनों के धमकीं भरे फोन अमन को आये जिस कारण उसने डर की वजह से आत्महत्या की।

युवक के परिजनों को पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर एसएसबी पुरानें कैंप के पास युवक की पेड़ से लटकी लाश की सूचना मिली जिसकी शिनाख्त अमन के रूप में की गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए नौगांव भेज दिया।

‌दूसरी ओर युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद लाश को पुलिस चौकी के पास सड़क में रखकर हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

थानाध्यक्ष मोहन कठेत ने बताया कि मृत युवक अमन के भाई की ओर से दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है परिजनों को समझा बुझाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!