Uttarakhand News: महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ मामले में आरोपित डॉक्टर पर कार्यवाही 

अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में तैनात पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर पर महिला चिकित्सक से कार्यस्थल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप साबित हुआ है। जांच समिति की रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी डॉक्टर को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से हटाकर पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज में संबद्ध कर दिया गया है।

जुलाई में सामने आई थी शिकायत

जुलाई माह में सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान में तैनात एक महिला चिकित्सक ने अपने ही विभाग के डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। महिला डॉक्टर ने कहा था कि कार्यस्थल पर उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। इस मामले के बाद कॉलेज प्रशासन ने आंतरिक शिकायत समिति (ICC) का गठन किया।

जांच समिति ने सही पाए आरोप

आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष डॉ. उर्मिला पलड़िया ने पूरी जांच की और रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में महिला डॉक्टर की शिकायत को सही पाया गया। समिति ने कार्रवाई की संस्तुति की, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए आरोपी डॉक्टर को अल्मोड़ा से हटा दिया।

विशाखा गाइडलाइन के तहत कार्रवाई

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम (विशाखा गाइडलाइन) के प्रावधानों के अनुसार मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर का संबद्धीकरण पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज में कर दिया है।

छात्राओं और महिला स्टाफ की सुरक्षा प्राथमिकता

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि छात्राओं और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा कॉलेज प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है ताकि परिसर का माहौल सुरक्षित और सकारात्मक बना रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts