काशीपुर। वर्ष 2000 से 2022 तक काशीपुर-बाजपुर क्षेत्र में 2465 अग्निकाण्ड हुये है तथा इसमें रू. 100 करोड़ 10 लाख 8965 का अनुमानित नुकसान हुआ है। जबकि अग्निशमन केन्द्र काशीपुर व बाजपुर में अधिकारी, कर्मचारियों के 31 प्रतिशत 20 पद रिक्त है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को अग्निशमन अधिकारी कार्यालय काशीपुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय उधमसिंह नगर से उत्तराखंड गठन से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक के अग्निकाण्डों, उससे हुये नुकसान तथा अग्निशमन केंद्रों में कर्मचारी अधिकारी के स्वीकृत व रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में अग्निशमन अधिकारी/लोक सूचना अधिकारी काशीपुर ने अपने पत्रांक 06 दिनांक 10-12-22 से 10 दिसम्बर 22 तक की सूचना उपलब्ध करायी है।
सूचना के अनुसार वर्ष 2000 से वर्ष 2022 (10 दिसम्बर तक) काशीपुर-बाजपुर अग्निशमन केन्द्र के क्षेत्र में कुल 2465 अग्निकाण्ड हुये हैं तथा इसमें 100 करोड़ 10 लाख 8 हजार 665 रू.का अनुमानित नुकसान हुआ है।
वर्षवार उपलब्ध सूचना के अनुसार अग्निकांड और नुकसान :
- वर्ष 2000 में 76 अग्निकांडों में 42,70,100 रूपये,
- वर्ष 2001 में 89 अग्निकांडों में 20,04,050 रूपये,
- वर्ष 2003 में 121 अग्निकांडों में 5366500 रूपये,
- वर्ष 2004 में 94 अग्निकांडों में 2586500 रूपये,
- वर्ष 2005 में 126 अग्निकांडों में 2925300 रूपये,
- वर्ष 2006 में 103 अग्निकांडों में 36950100 रूपये,
- वर्ष 2007 में 120 अग्निकांडों में 8869300 रूपये,
- वर्ष 2008 में 102 अग्निकांडों में 11584400 रूपये,
- वर्ष 2009 में 131 अग्निकांडों में 31289900 रूपये,
- वर्ष 2010 में 85 अग्निकांडों में 29068400 रूपये,
- वर्ष 2011 में 86 अग्निकांडों में 7677200 रूपये,
- वर्ष 2012 में 138 अग्निकांडों में 112056000 रूपये,
- वर्ष 2013 में 86 अग्निकांडों में 9789000 रूपये,
- वर्ष 2014 में 77 अग्निकांडों में 5753000 रूपये,
- वर्ष 2015 में 94 अग्निकांडों में 7759000 रूपये,
- वर्ष 2016 में 137 अग्निकांडों में 6852000 रूपये,
- वर्ष 2017 में 126 अग्निकांडों में 11553500 रूपये,
- वर्ष 2018 में 126 अग्निकांडों में 12717500 रूपये,
- वर्ष 2019 में 138 अग्निकांडों में 7955500 रूपये,
- वर्ष 2020 में 100 अग्निकांडों में 77793015 रूपये, वर्ष 2021 में 167 अग्निकांडों में 558085000 रूपये वर्ष 2022 (10 दिसम्बर 2022 तक) 143 अग्निकांडों में 48103700 रूपये का नुकसान हुआ है।
उपलब्ध सूचना के अनुसार काशीपुर-बाजपुर फायर स्टेशन तथा फायर यूनिट बाजपुर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कमी से जुझ रहे हैं। दोनों में ही इंचार्ज अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का पद रिक्त है।
काशीपुर फायर स्टेशन में 5 ड्राईवरों में से 1, ए.एस.आई.(एम.) का 1 पद, तथा फायर मैन के 26 में से 11 पद रिक्त है। जबकि बाजपुर फायर यूनिट में लीड फायर मैन का 2 में 1, ड्राईवर का 2 में से 1, फायर मैन के 6 में से 3 पद रिक्त है।