उत्तराखंड वन विभाग फील्ड स्टाफ को वर्दी व धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी

उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग के फील्ड स्टाफ को बड़ी सौगात देते हुए वर्दी भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता बढ़ाने का अंतिम निर्णय जारी कर दिया है। लंबे समय से लंबित यह मांग आखिरकार पूरी हो गई है, जिससे फील्ड में तैनात कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। नए साल से पहले जारी यह आदेश वन कर्मियों के लिए राहत से कम नहीं माना जा रहा।

फील्ड स्टाफ के लिए बढ़ा भत्ता, नई व्यवस्था लागू

शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी, उप वन क्षेत्राधिकारी समेत कई फील्ड पदों पर तैनात कर्मचारियों को अब संशोधित दरों का लाभ मिलेगा। फील्ड कर्मचारियों के कठिन कार्यस्थितियों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है, ताकि वे अपनी ड्यूटी के दौरान आवश्यक यूनिफॉर्म मानकों को आसानी से बनाए रख सकें।

वर्दी भत्ता हुआ दोगुना

पहले जहां वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारी को तीन वर्ष में केवल 1,500 रुपये का वर्दी भत्ता मिलता था, अब उसे बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। लगातार बढ़ती जिम्मेदारियों और फील्ड में इस्तेमाल होने वाली वर्दी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सरकार की यह बढ़ोतरी काफी समय से अपेक्षित थी।

धुलाई भत्ते में भारी इजाफा

वर्दी धुलाई भत्ते में भी उल्लेखनीय सुधार किया गया है। पहले जहां इन अधिकारियों को हर महीने सिर्फ 45 रुपये मिलते थे, नए आदेश के बाद यह रकम बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

वन दारोगा, वन आरक्षी और जमादार जैसे ग्राउंड लेवल स्टाफ को भी इस सुधार का लाभ मिलेगा। उनकी धुलाई भत्ता राशि पूर्व में 30 रुपये थी, जिसे अब 200 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

हालांकि वर्दी भत्ते की पुरानी व्यवस्था इन पदों के लिए यथावत रहेगी।

कर्मचारियों में संतोष, सरकार का आभार

वनकर्मियों ने शासन के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से भत्ता संशोधन की मांग उठाई जा रही थी, जिसे अंततः स्वीकार कर लिया गया है। फील्ड में दिन-रात काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह निर्णय मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

कुल मिलाकर, साल के अंतिम महीनों में जारी यह आदेश वन विभाग के फील्ड कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts