जयप्रकाश नोंगाई
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार की “स्कूल चलो अभियान” के तहत प्रदेशभर के सभी बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मनाए जा रहे प्रवेश उत्सव के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में भी कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया।
विद्यालय में प्रवेश लेने आए सभी विद्यार्थियों का फूल-मालाओं से माल्यार्पण कर, उन्हें निःशुल्क किताबें भेंट की गईं। इस अवसर को खास बनाने के लिए विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य राम कांडपाल ने सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
विद्यालय के समस्त शिक्षकों – शरद रावत, टीका प्रसाद डिमरी, गीता रावत, अर्चना नौटियाल, प्रदीप कुमार, मनीषा उनियाल, राकेश आर्य, वंदना रावत, मनोज नेगी, प्रवीन बिष्ट, पूजा जोशी और मीना बिष्ट – ने बच्चों को माल्यार्पण कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वे नियमित रूप से अध्ययन करें, पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भाग लें और विद्यालय में अनुशासन बनाए रखें। इससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जसपाल सिंह खत्री ने अपने प्रेरणादायक अभिभाषण में कहा, “छोटे बच्चे कच्चे मिट्टी के घड़े के समान होते हैं। उन्हें प्रेमपूर्वक और सरल भाषा में समझाकर सही दिशा देना हम सभी शिक्षकों का कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में एस.एम.सी. अध्यक्ष श्री ताजबर सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की इस पहल की सराहना की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस प्रवेश उत्सव के आयोजन ने न केवल बच्चों के मनोबल को बढ़ाया, बल्कि शिक्षा के प्रति उनका रुझान भी बढ़ाया है, जो निश्चित रूप से राज्य सरकार की सराहनीय पहल को सफल बनाता है।