Ad
Ad

डीएम के निर्देश पर राजस्व व खनन विभाग की कार्रवाई, वाहन सीज कर लगाया लाखों का जुर्माना

रिपोर्ट: मनीषा सिंह वर्मा

हरिद्वार। 

जनपद हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन व भंडारण की सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने राजस्व एवं खनन विभाग को पुनः कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए है।

जिलाधिकारी हरिद्वार ने वर्षाकाल को देखते हुए कड़ाई के साथ खननबंदी के निर्देश दिए हैं। लेकिन भोगपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन व भंडारण की शिकायतों से नाराज डीएम द्वारा खनन एवं राजस्व विभाग को दिए निर्देशो के क्रम में बृहस्पतिवार को खनन विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर भोगपुर के गंगोत्री क्रशर पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त पोकलैंड मशीन को सीज किया है। 

साथ ही क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर अन्य अनुज्ञा धारक की पोकलैंड मशीन को सीज किया है। जबकि कल ही विभाग द्वारा हिमगंगे स्टोन क्रशर को अवैध खनन व भंडारण में सीज किया था। खान अधिकारी रवि नेगी सहित प्रसाशन के संयुक्त दल ने स्टोन क्रशर व अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए मशीन के शीज के साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगाया है। 

खनन अधिकारी का कहना है कि वर्षाकाल अवधि हो या ना हो क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन व भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खनन कर्ता को बख्शा नही जाएगा।

- Advertisment -

Related Posts