बिजेंद्र राणा/देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं की वार्षिक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में परिषद द्वारा सत्र 2024-25 में किए गए समस्त कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया और संस्थाओं को वर्ष 2025 की वार्षिक मुख्य परीक्षा तथा सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
1100 छात्र-छात्राएं देंगे वार्षिक मुख्य परीक्षा
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष लगभग 1100 छात्र-छात्राएं वार्षिक मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
- मुख्य परीक्षा – 15 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 के मध्य आयोजित होगी।
- काउंसलिंग प्रक्रिया – अक्टूबर 2025 में प्रवेश हेतु आयोजित की जाएगी।
वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट और मानकों पर जोर
बैठक में वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। परिषद ने संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे नियमानुसार सभी मानकों को पूरा करें। साथ ही, छात्र-छात्राओं को सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक कार्यों में अधिक प्रशिक्षण देने पर विशेष जोर देने को कहा गया।
उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट से जुड़े निर्देश
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इन्वेस्टर समिट में प्रतिभाग करने वाले संस्थान अपने द्वारा पूर्ण किए गए निर्माण कार्यों की जानकारी प्रस्तुत करें।
संस्थाओं के सुझाव और सम्मान
बैठक में संस्थाओं द्वारा अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे गए, जिन पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।
वर्ष 2024 की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को तथा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में शामिल रहे प्रमुख लोग
बैठक की अध्यक्षता भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. जे.एन. नौटियाल ने की।
इस अवसर पर –
- रजिस्ट्रार – श्रीमती नर्वदा गुसाईं
- सहायक रजिस्ट्रार – संदीप सेमवाल
- परिषद का स्टाफ, विभिन्न संस्थाओं के निदेशक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन संदीप तोपवाल द्वारा किया गया।


