बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद तेज। स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश..

उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद तेज कर दी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग अधिकारियों के 632 पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसमें 44 नर्सिंग अधिकारियों और 197 सीएचओ पदों को वेटिंग लिस्ट से भरा जाएगा, जबकि एएनएम के 391 पद मेरिट सूची के आधार पर भरे जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज 24 सितंबर को अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार का खास ध्यान पर्वतीय क्षेत्रों और यात्रा मार्गों की स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ब्लॉकों में उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने हैं, उनकी डीपीआर तैयार कर शीघ्र शासन को प्रस्तुत करें ताकि निर्माण कार्य समय पर शुरू हो सके। 

साथ ही विभाग में एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग अधिकारियों के सभी खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश भी दिए गए। 

मंत्री धन सिंह रावत बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्वतीय क्षेत्रों और चारधाम यात्रा मार्गों पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाए। इसके लिए छोटी चिकित्सा इकाइयों को उप जिला चिकित्सालयों में अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने एक दर्जन प्रस्तावित उप जिला चिकित्सालयों की डीपीआर जल्द तैयार कर शासन को भेजने को कहा, ताकि धनराशि जारी की जा सके। 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts