- हादसे का शिकार हुआ एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर, मृतकों में महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के यात्री शामिल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह गंगनानी से आगे एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कुल सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हेलिकॉप्टर ‘एयरोट्रांस ’ प्राइवेट कंपनी का था।
हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों के नाम आए सामने
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में 1 पायलट और 6 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान इस प्रकार की गई है:
-
विनीत गुप्ता
-
अरविंद अग्रवाल
-
विपिन अग्रवाल
-
पिंकी अग्रवाल
-
रश्मि
-
किशोर जाधव
-
कैप्टन रॉबिन सिंह (पायलट)
बताया जा रहा है कि इनमें से दो यात्री आंध्र प्रदेश और चार महाराष्ट्र के निवासी थे। पायलट समेत सात लोगों में से छह की मौत हो चुकी है और एक घायल का इलाज जारी है।
चारधाम यात्रा और मौसम की चुनौती
इस समय राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। पैदल और हेलीकॉप्टर दोनों माध्यमों से यात्रा जारी है, लेकिन मौसम की खराब स्थिति लगातार हवाई सेवाओं में बाधा बन रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।