बड़ी खबर : बच्चों की लड़ाई से बड़ो में पथराव, 10 घायल

रिपोर्ट – दिव्या पैन्यूली 

यहां दो बच्चों में लड़ाई हुई, लड़ाई इतनी बढ़ी की देखते देखते बड़ो में पथराव हो गया।

मामला जोरासी गाँव का हैं। यहां देर रात करीब एक बजे जोरासी गाँव निवासी इरशाद और राहीद के बच्चो मे मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई l 

देखते ही देखते दोनों बच्चो मे मारपीट भी शुरू हो गयी और बीच-बचाव कराने आए लोगों के साथ ही उन्होंने मारपीट कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों मे पथराव शुरू हो गए,जिसमे महिलाओ समित 10 लोग घायल  हुए l 

दोनों पक्षों के रईसा, फराना, शहज़ाद,सलमान,यूनुस, शमसुल हसन,उसमान, इरफान, फरमान भी घायल हो गए l 

सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया।

हालाकि किसी ने भी मामले की कोई तहरीर नहीं दी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts