उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार देर शाम को हर्षिल क्षेत्र में जालंदरी नदी में दो बकरी पालक बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव टीमों में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमें तत्काल रवाना की गईं।
15 किलोमीटर दूर क्यारकोटि में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा भटवाड़ी तहसील के हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर दूर, दुर्गम पैदल मार्ग पर स्थित क्यारकोटि क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों बकरी पालक रोजाना की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए निकले थे। इसी दौरान जालंदरी नदी पार करते समय वे तेज बहाव में बह गए।
राहत एवं बचाव अभियान में जुटी टीमें
घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की 6 सदस्यीय टीम, वन विभाग के 4 कर्मचारी, पुलिस के 4 जवान, राजस्व विभाग के 2 कर्मी और स्थानीय ग्रामीणों को मौके के लिए रवाना किया गया।