उत्तराखण्ड के जसपुर में सी.सी.टी.वी. में कैद हुआ लाइव मर्डर

कमल जगाती/नैनीताल

ऊधमसिंहनगर जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जसपुर कोतवाली क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाजार से महज चंद कदमों की दूरी पर ही एक बुजुर्ग को बदमाशों ने चाकुओं से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई।
जसपुर कोतवाली क्षेत्र की मुख्य बाजार चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही लेन-देन के मामले को लेकर एक पक्ष ने एक 60 साल के बुजुर्ग को चाकुओं से गोद-गोद कर हत्या कर दी। यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया।
वहीं पुलिस ने जांच में बताया कि यह मामला आपसी लेनदेन का था, जिसको लेकर इनका आपसी विवाद चल रहा था, इसीलिए बुजुर्ग की हत्या की गई है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts