Ad
Ad

बड़ी खबर : यहां पकड़ा गया फर्जी C.B.I. का डीसीपी

हरिद्वार पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई के डीसीपी को पकड़ा हैं। खुद को C.B.I. ऑफिसर बता बहादराबाद निवासी युवती से इसने सगाई की थी।

हरिद्वार पुलिस ने C.B.I. ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी C.B.I. डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचा।

छापेमारी में अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए।

पुलिस द्वारा पकड़ा गया व्यक्ति वसीम आजम हैं। उसके पास से IPS ड्रेस में 02 फोटो और डीसीपी की 8 फर्जी आईडी बरामद हुईं।

दरअसल,अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर C.B.I. डीसीपी बताते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!