ऋषिकेश।
विधानसभा क्षेत्र से विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्र की जनता को शहरी विकास से जुड़े विषय को लेकर शासन की शरण में आना पड़ रहा है। ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण के लिए बजट पास कराने को लेकर 20 से 30 पार्षदों ने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मुलाकात की है।
यह एक विडंबना ही है कि ऋषिकेश विधानसभा सीट से चार बार के निर्वाचित विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्र की जनता को शहरी विकास से जुड़े विषय को लेकर शासन की शरण में आना पड़ रहा है। ऋषिकेश से कूड़े के ढेर हटाने के लिए उन्हीं के शहर के मंत्री के विभाग से बजट नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में ऋषिकेश नगर निगम के पार्षदों का कहना है कि शहरी विकास मंत्री से लगातार अनुरोध किया जा रहा है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।
*एसीएस से मिले पार्षद:*
बीते रोज ऋषिकेश के 20 से 30 पार्षद देहरादून सचिवालय पहुंचे। उन्होंने ऋषिकेश नगर निगम के लिए शहरी विकास से रुके हुए बजट को लेकर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आनंद वर्धन ने कहा कि ऋषिकेश के लोगों की समस्या स्वभाविक है. इसको जल्द ही समाधान की दिशा में ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मामला शासन में प्रोसेस में है। इसको लगातार फॉलो किया जा रहा है। जल्द से जल्द बजट की स्वीकृति की जाएगी।शहरी विकास मंत्री के पार्षदों का कहना है कि ऋषिकेश में फैले लीगेसी वेस्ट (पुराना कूड़ा) को खत्म करने के लिए केंद्र द्वारा फंड भी जारी कर दिया गया है। बीते दिनों एसीएस आनंद वर्धन ने ऋषिकेश का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तीन दिन के भीतर बजट पास करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक बजट पास नहीं किया गया है।
*प्रेमचंद अग्रवाल के घर से बाहर फैला कूड़ा:*
पार्षदों का कहना है कि केंद्र ने ऋषिकेश नगर निगम में लीगेसी वेस्ट निस्तारण के लिए तकरीबन ₹6 करोड़ स्वीकृत हुए हैं लेकिन शहरी विकास विभाग द्वारा इसे जारी नहीं किया जा रहा है। इस वजह से ऋषिकेश शहर में लगातार गंदगी का अंबार लगता जा रहा है। पार्षदों का यहां तक भी कहना है कि खुद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर के आस-पास भी गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है।
*मंत्री के आवास से 200 मीटर दूर कूड़े का ढेर:* ऋषिकेश नगर निगम गंदगी और दुर्गंध का अड्डा बनता जा रहा है। ऋषिकेश से पार्षद गुरविंदर सिंह का कहना है कि ऋषिकेश के ट्रेंचिंग ग्राउंड में फैले इस कूड़े से आसपास के तकरीबन एक से डेढ़ किलोमीटर तक का हिस्सा पूरी तरह से दुर्गंध से त्रस्त है। वार्ड नंबर-5 से पार्षद देवेंद्र प्रजापति का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड से मात्र 200 मीटर की दूरी पर मंत्री का आवास है। जब बारिश होती है तो कूड़े के ढेर से बहने वाला गंदा काला पानी शहरी विकास मंत्री के घर के आगे से बहता है।
अब मंत्री जी अपने ही घर के पास कूड़े के ढेर को लेकर शास्त्रों जा रहे हैं, विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि वित्त मंत्री जी को कूड़ा हटाने का बजट नहीं मिल रहा है।
वहीं इस मामले में हमने जब ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
आखिर मेयर साहिबा जानती हैं कि शहरी विकास विभाग वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अधीन है।