बड़ी खबर : रिखणीखाल कोटद्वार मुख्य मार्ग पर रपटा हुआ खोखला। दुर्घटना के इंतजार में विभाग

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल

आये दिन सड़को की गुणवक्ता पर जनता सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठाती रहती है,परन्तु जिम्मेदार विभाग व शासन इस पर कोई संज्ञान नही लेता है, इसका कारण शायद कमीशन ही है जिसके कारण अधिकारी जनप्रतिनिधि इस पर चुप्पी साधे रहते हैं।

मामला रिखणीखाल कोटद्वार मुख्य मार्ग के अजीतपुर तल्ला कोटड़ी से 3km कोटद्वार सड़क का है,जहाँ पर रपटा (कलमट) की सरिया पूरी तरह से दिखने लगी है जो कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है ।

जो बस रामनगर से रिखणीखाल जाती है,उसके सवारियों से जानकारी मिली है कि कोटद्वार- रिखणीखाल मुख्य सड़क मार्ग पर अजीतपुर फार्म,डुमडौ के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा स्कवर का लेन्टर टूटने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है,ये पता नहीं कि कितने समय से टूटा है।

लोग जान जोखिम में डालकर भगवान भरोसे सफर कर रहे हैं।महिलाओं व बच्चों की चिल्लाने की धीमी आवाज भी आ रही है।अब ध्यान से देखिये कि इस पुलिया पर सरिया कितने एम एम का तथा कितनी दूरी पर लगा है तथा लेन्टर कितना पतला रहा होगा।

ये सड़क प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना श्रीनगर के मातहत आती है।अब आप देख रहे है कि बड़ी गाडियाँ कितनी मुश्किल से आर पार हो रही है।होंगी भी क्यों नहीं,लोगों को अपने घर तो जाना ही है।

ये भी भ्रष्टाचार व घोटाले का ही एक भाग नजर आ रहा है।उत्तराखंड में हर गढ्ढे के नीचे भ्रष्टाचार व घोटाला दबा है।जितना खोदोगे उतना ज्यादा निकलेगा सड़क पर लगा टूटे भाग का सरिया नंगा दिखाई दे रहा है।

अब इस खबर के निकलने के बाद ही विभाग हरकत में आयेगा या नहीं? ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा।वैसे स्थानीय लोगों ने विभाग के अवर अभियंता को सूचना दे दी है,उनका कहना था कि मौसम साफ होने पर ही सम्भव हो पायेगा।अब मौसम तो दशहरे के आसपास ही साफ होगा,तब तक न जाने यह स्कवर कितनी जानें अपने आगोश में ले लेगा।

वही पी एम जी एस वाई खंड 2 श्रीनगर के अधिशासी अभियंता अरुण बहुगुणा और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप सेमवाल का कहना है की ये सड़क हमारे पास अभी आई है इससे पहले इस सड़क पर कोटद्वार डिवीजन द्वारा काम किया गया था हम शीघ्र ही उक्त सड़क पर निर्माण कार्य भी शुरू कर रहे है

Read Next Article Scroll Down

Related Posts