नकरोंदा में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में आंदोलनरत धरने को संबोधित करते हुए प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि आबादी क्षेत्र के निकट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कोई औचित्य नहीं। यहां पर अपने जीवन की गाढ़ी कमाई से जमीन लेकर अपना घर बनाकर रह रहे लोगों के सामने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से होने वाले कुप्रभाव से भयभीत है यहां की जनता ने सरकार पर भरोसा कर प्रचंड बहुमत से जिताया है ऐसे में सरकार के जन विरोधी निर्णय से जनता को विवश होकर आंदोलनरत होना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार को इसे आबादी से दूर अन्यत्र कहीं स्थापित करना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी न हो । धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव पूर्व प्रधान बुधदेव सेमवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता पहले ही कुआवाला शराब फैक्ट्री की दुर्गंध से पीड़ित है सीवर प्लांट के स्थापित होने से जीना दूभर हो जायेगा । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता से कार्य कर रही है और अनियोजित ढंग से शहर को बदहाल कर रही है जहां एक ओर स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे कर दिए हैं वहीं शीशम बाड़ा वेस्ट मेटीरियल से क्षेत्रवासी पीड़ित है।उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब इसे अन्यत्र स्थापित करे जिससे जनता को राहत मिल सके ।
धरना स्थल में रोहित पांडे राहुल खरोला नीरज भंडारी हरप्रीत सिंह विनोद राणा मंजीत रावत हरीश जोशी बालम रावत बलवीर सिंह धर्मेंद्र बिष्ट देवराम बगवाड़ी रोशनी गैरोला शारदा बिष्ट उषा सेमवाल प्रमिला बर्तवाल अनिता बिष्ट मीरा गडियां आदि उपस्थित थे ।