देहरादून, 7 अगस्त 2025 – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ड्यूटी के दौरान मृत उपनल कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता उपनल और पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुए करार के तहत दी गई है।
बुधवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में चेक सौंपते हुए कहा, “हम किसी की जान वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन उनके परिवार को सहारा देने की जिम्मेदारी हमारी है।”
चेक धनवीर सिंह नेगी के पिता बलवीर सिंह नेगी और पत्नी मंगीता नेगी को सौंपा गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने धराली आपदा में दिवंगत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
विद्युत आपूर्ति सुधारते समय घायल हुए थे धनवीर
धनवीर सिंह नेगी विद्युत वितरण खण्ड बड़कोट, उत्तरकाशी में टीजी-2 पद पर उपनल के माध्यम से 2015 से कार्यरत थे।
17 अप्रैल 2025 को ड्यूटी पर रहते समय विधुत लाइन ठीक करते हुए वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
परिवार को पहले भी मिल चुकी है सहायता
सैनिक कल्याण मंत्री ने जानकारी दी कि—
- उपनल द्वारा पहले ही ₹1.50 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
- ईपीएफ के माध्यम से मासिक पेंशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
- कर्मकार प्रतिकर योजना से 10 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता के लिए पत्राचार जारी है।
कार्यक्रम में रहे कई अधिकारी और भूतपूर्व सैनिक मौजूद
इस संवेदनशील मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे:
- उपनल चेयरमैन मेजर जनरल (सेनि) सम्मी सभरवाल
- प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) जेएनएस बिष्ट
- सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल
- पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुपम और एजीएम अजीत उपाध्याय
- पीबीओआर के केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट
- मृतक कर्मचारी का परिवार: पिता, पत्नी और पुत्र आयुष नेगी


