Ad
Ad

एक्शन: पंचायत चुनाव से पहले हिमाचल सीमा से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद..

उत्तरकाशी,  जुलाई 2025/नीरज उत्तराखंडी 

उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले की मोरी पुलिस ने उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर के पास से 85 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

सनेल बैरियर पर चेकिंग के दौरान पिकअप से बरामद हुई शराब

थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 5 जुलाई को आराकोट-सनेल बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या HP62-4626 (पिकअप) से 85 पेटी अवैध शराब बरामद की। शराब की ब्रांड ‘संतरा मार्का नम्बर-1’ बताई गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹4.30 लाख आंकी गई है।

बताया गया कि चेकिंग देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूरी पर ही गाड़ी खड़ी कर हिमाचल की ओर फरार हो गया। जब पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में देशी शराब लदी पाई गई। पुलिस ने वाहन को मौके पर सीज कर लिया है।


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आगे की कार्रवाई जारी

मोरी थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की तलाश और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।


चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्टैटिक सर्विलांस टीम, उड़न दस्ते, एसओजी, और स्थानीय थाना पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अवैध शराब, नगदी, और अन्य अनुचित गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण के लिए बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिए गए हैं।


कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  1. रणवीर सिंह चौहान – थानाध्यक्ष, मोरी
  2. भगतराम नौटियाल – चौकी प्रभारी, आराकोट
  3. कानि. अनिल तोमर
  4. कानि. नितेश
  5. कानि. अरविंद असवाल
  6. पीआरडी दीपक डोभाल
- Advertisment -

Related Posts