रिपोर्ट-मुकेश कुमार
स्थान- हल्द्वानी।
हल्द्वानी नगर निगम में चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन में कमर कस ली है इस बार जिला निर्वाचन विभाग द्वारा हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव के लिए बनाए जाने वाले बूथों में कई बदलाव किए गए हैं ।
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिस मतदान केंद्र में ज्यादा बूथों की संख्या है उन्हें आसपास के सरकारी विद्यालयों या निजी विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा।
हल्द्वानी में राजनैतिक दलों की बैठक लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए यह प्रस्ताव बनाया गया है कि मतदान केंद्र और मतदान स्थल लोगों के घरों के नजदीक बनाए जाएं और मतदान स्थलों में ज्यादा भीड़ भी ना हो तथा मतदाताओं को सुविधा मिले इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
साथ ही प्रस्ताव पर सभी राजनैतिक दलों द्वारा चर्चा भी की गई है और कुछ सुझाव भी दिए गए हैं अब इन प्रस्तावों को निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्ड में 278 पोलिंग बूथ हैं जिसमें 2 लाख 33 हजार से अधिक मतदाता हैं।