23 अगस्त 2023 त्यूनी चकराता ।
नीरज उत्तराखंडी
जनजाति क्षेत्र के चकराता विकास खंड में आवासीय योजना से वंचित हकदारों की पैरवी करने में जूटे मानव अधिकार आयोग के चकराता अध्यक्ष बलराज सिंह थापा की पहल रंग लाती दिख रही है।
बतातें चले आवासीय मामले में बल राज सिंह थापा ने परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण व जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवासीय योजना के हकदार रजाणू मशक गांव निवासी जगो देवी पत्नी चंदराम,बगूर कथियान की जसमा देवी पत्नी दीवान सिंह,फेड़िज अटाल की रहने वाली रजनी देवी पत्नी शेर सिंह की पैरवी की थी।
उच्च अधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया और मामले में कार्यालय खंड विकास अधिकारी चकराता से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को मामले में सर्वे कर आवासहीन परिवारों के सत्यापन करने पात्रता की जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के आदेश दिए गए है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रास विकास अधिकारी वंचितों को उनका हक दिलाने की स्तुति करते हैं या कोई नया वहाना बनाकर टाल-मटोल करते है।
बतातें चले कि पर्तजन न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्रिका ने मामले को प्रमुखता से उठाया था। खबर का असर यह हुआ कि आधी आबादी व वंचितों व शोषितों के हकों पर कुंडली मारने वाले विभाग के गैरजिम्मेदार कार्मिक हरकत में आ गये हैं ।