उत्तराखंड में हर रोज नए नए तरह के अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं। आज एक अधिकारी का सोशल मीडिया पर अजब गजब सा पत्र वायरल हो रहा है।
इस पत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा सरकारी कार्यक्रमों की सूचना भाजपा जिलाअध्यक्ष को देने की बात कर रहे है।
इस पत्र से साफ पता लग रहा है कि किस तरीके से सरकारी अफसर भाजपा नेताओं की चाकरी करने में लगे हुए हैं।
दरअसल, जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा ने “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के सफल आयोजन के विषय को लेकर एक पत्र जारी किया।
पत्र में लिखा कि निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि कल तक “मेरा माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत, विकास खंड और जिला पंचायत स्तर पर नियत कार्यक्रम की सूचना जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष को उपलब्ध कराई जानी है।
अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर क्यों सरकारी कार्यक्रमों की सूचना भाजपा जिला अध्यक्ष को देने की जरूरत एक अधिकारी को पड़ रही है।
इस पत्र में कहीं भी यह भी अंकित नहीं किया गया कि भाजपा जिलाअध्यक्ष ने इनसे कार्यक्रमों की सूचना मांगी थी। अगर भाजपा जिला अध्यक्ष ने इसे कार्यक्रमों की सूचना नहीं मांगी तो आखिर किस लिए इन अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की सूचना भाजपा जिला अध्यक्ष को देने की जरूरत पड़ रही है।
कई और तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि केवल भाजपा जिला अध्यक्ष को ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सूचना क्यों देनी है। क्या कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को इस तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों की सूचना नहीं देनी चाहिए।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर पंचायती राज निदेशक को इस तरह के निर्देश देने के लिए किसने निर्देशित किया होगा!
हालांकि इस संबंध में पर्वतजन द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। संपर्क होने के बाद उनका पक्ष भी इसमें जोड़ दिया जाएगा।