बड़ी खबर: बागेश्वर पहुंचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को बागेश्वर पुलिस ने लिया हिरासत में

रिपोर्ट- राजकुमार सिंह परिहार 

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को बागेश्वर पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान लिया हिरासत में उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता को देखते हुए लिया गया है हिरासत में।

 

यह पहली बार हुआ है कि बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव हर दिन रोचक होता जा रहा है जहां एक तरफ़ भाजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता यहां के प्रचार कर रहे हैं तो वहीं बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार भी बागेश्वर पहुंचे हुए थे उनके बागेश्वर पहुंचने पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन का हवाला दिया जा रहा है।वहीं बॉबी पवार के साथियों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह केवल बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें अचानक गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि पुलिस अधिकारी अभी इस पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे कोतवाली में बड़ती हलचल को देखते हुए बॉबी पवार को जिला न्यायालय भेज दिया गया, जहां अग्रिम कार्यवाही की सम्भावना है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts