हादसा: हाईवे पर कार में अचानक लगी भीषण आग। महिला चालक ने कूदकर बचाई जान

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास आज सुबह एक कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार महिला चालक और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई।

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।

घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा थाना बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। सुबह हाईवे पर चल रही कार में अचानक आग भड़क उठी। उस समय महिला चालक हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही थी। आग लगते ही उसने तुरंत कार रोक दी और कूदकर बाहर आ गई।

फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts