दुखद: यहां बरसाती नाले में फिसला विद्युत कर्मचारी का पैर, हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के मंगोली गांव के समीप बरसाती नाले में पैर फिसलने से विद्युत कर्मचारी की मौत। नैनीताल के एस.डी.एम., तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे। मृतक का परिवार भी कोटाबाग के मौके के लिए रवाना।

      मंगलवार रात तेज बरसात के कारण नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में आफत आ गई। नैनीताल से 17 किलोमीटर दूर कालाढूंगी रोड में एक व्यक्ति बरसाती नाले में बह गया। बताया जा रहा है कि विद्युत का निजी काम करने वाला चंद्र सिंह पुत्र जीवानन्द मंगोली के थापला गांव में रहता था। चंद्र सिंह की पत्नी, बच्चों समेत कोटाबाग में रहती हैं। घटना के समय चंद्र सिंह किसी विद्युत कनेक्शन को ठीक कर लौट रहे थे, जब खमारी के समीप बरसाती नाले में उनका पैर फिसल गया और वह रात के अंधेरे में बह गए। उनके साथियों ने सोचा कि वो आगे निकलकर घर चले जाएंगे, लेकिन आज सवेरे 9 बजे घटनास्थल से एक किलोमीटर आगे पुल के नीचे उनका शव मिला। चंद्र सिंह की मौत की खबर से गांव में शोक छा गया। चंद्र सिंह के परिजन कोटाबाग से थापला गांव के लिए निकल गए हैं। मंगोली से थापला गांव और जलाल गांव की दूरी लगभग 5 और 6 किलोमीटर है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts