देहरादून, 08 फरवरी 2025: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने नशे के कारोबार और नकली दवाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
अब ऑन द स्पॉट होगी कार्रवाई
डीएम ने निर्देश दिए कि अब से नशे की बिक्री, फार्मा उत्पादों में मिलावट और अवैध दवा कारोबार करने वालों पर बिना किसी सैंपलिंग या जांच रिपोर्ट का इंतजार किए सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।
स्कूलों में बनेगी एंटी-ड्रग्स कमेटी
बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल में एंटी-ड्रग्स समिति बनाई जाए। इसके तहत शिक्षकों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे। स्कूलों में “मानस पोर्टल” का प्रचार-प्रसार करने और हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मेडिकल स्टोर्स की होगी कड़ी निगरानी
डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स की औचक निरीक्षण करें। ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिया गया कि सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। साथ ही, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री न करने के लिए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
फार्मा उत्पादों में मिलावट पर भी होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नकली दवाओं और मिलावटी फार्मा उत्पादों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर की एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो ऐसे मामलों पर निगरानी रखेगी और तुरंत कार्रवाई करेगी।
हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जा रही नजर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे से जुड़े अपराधियों की एनडीपीएस प्रोफाइल तैयार की जा रही है और ड्रग स्क्वायड की मदद से नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।