थराली /गिरीश चंदोला
देवाल विकासखंड के पूर्वी पिंडर रेंज के अंतर्गत प्रमोद देवराड़ी ,बलवीर सिंह व कनक नेगी वन आरक्षी के द्वारा पिडरपार चतुर्थ ब्लॉक संयुक्त ग्रस्त के दौरान विभाग की टीम को कोकिनाखाल नामक तोक पर एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया, जब वन कर्मियों के द्वारा उसे रुकने को कहा गया तो वह भागने लगा जिसमें वन विभाग के कर्मचारी वन आरक्षी प्रमोद देवराड़ी द्वारा दौड़ कर उसे पकड़ने गया ।
लेकिन जंगल में फिसलन वह तीव्र ढलान होने के कारण उक्त अज्ञात व्यक्ति ने वन आरक्षी प्रमोद देवराड़ी को धक्का देकर भाग निकला , जिस पर वन आरक्षी प्रमोद देवराड़ी तीव्र ढलान पर गिरने के कारण चोटिल हो गए .वन कर्मियों के द्वारा अज्ञात व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन वन में घना कोहरा होने के चलते उक्त व्यक्ति वहां से फरार हो गया . वही वन आरक्षी के पास अज्ञात व्यक्ति का बैग हाथ लगा गया ,जिसमें बैग की तलाशी ली जाने पर बैग के अंदर 100 ग्राम कीड़ा जड़ी एक डिजिटल तराजू वन विभाग के हाथ लगा जिसे मौके पर सील कर दिया गया ।
भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 / छ: धारा 22 व 23 तथा उत्तराखंड वन उपज अभिवहन नियमावली के नियम धारा 3 व 28 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।