बड़ी खबर : विभाग के अधिकारियों ने ही जला दी लाखों की सरकारी दवाई l सचिव ने किया जवाब-तलब

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लाखों रुपए की सरकारी दवाइयां जलाकर खाक कर दे जिस मामले की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए सचिव ने संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की बात कह दीl

दरअसल पहले तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने करोड़ों रुपए का आईएएफ सिरप खरीद लिया लेकिन जब उस सिरप की खपत नहीं कर पाए तो अपनी जान बचाने के लिए सरकारी दवाई को जलाकर कर खाक कर दियाl इन दवाइयों को जलाने वाले भी विभाग के मुलाजिम ही थेl

अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगाना कोई नई बात नहीं है लेकिन फिर भी आला अधिकारी इन जैसे अधिकारियों पर कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आतेl

दर्शन यह मामला भगवानपुर अस्पताल का है, जहां लाखों की दवाइयों को जलाकर खाक कर दिया गया l दवाओं को जलाने का स्थान भी भगवानपुर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से कुछ कदम की दूरी पर ही रहा।। जिसे किसी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी।

देखना अब यह दिलचस्प होगा कि आखिर आला अधिकारी या सरकार इन जैसे भ्रष्ट अधिकारियों पर किस तरह की कार्यवाही करती हैl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts