बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं : प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंची महिला की स्ट्रेचर से गिरकर मौत

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं इस कदर बदहाल हो चुकी है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जान से खेला जा रहा है। डॉक्टरों की लापरवाही बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है।

मामला हरिद्वार के जिला महिला अस्पताल कहां है जहां डाक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 

अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की स्ट्रेचर से गिरकर मौत हो गई है।

 महिला के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। 

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला को हार्ट अटैक पड़ जाने से महिला की मौत हुई है।

ट्रेवल्स एजेंसी संचालक जगत सिंह ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए सोमवार शाम को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

डॉक्टरों ने पहले रात में फिर सुबह डिलीवरी का समय दिया था और स्थिति को नॉर्मल बताया था।

सुबह जब उन्होंने देखा तो उनकी पत्नी जमीन पर पड़ी हुई थी, जब डॉक्टर और स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से आपकी पत्नी की मौत हुई है। जगत सिंह ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts