गरीब की छत को छू रहे बिजली के तार। सूचना के बावजूद विभाग नहीं कर रहा कार्यवाही।

इंद्रजीत असवाल

कल्जीखाल : 

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन पहाड़ी क्षेत्रों में जगह जगह दुर्घटनाओं को न्योता देती दिख रही है। लोगो के द्वारा लगातार विभाग को सूचना दी जाती है लेकिन विभाग उक्त सूचना को कचरे की पेटी के हवाले कर देता है।

पहाड़ो में कई जगह विद्युत पोलो में हरी बेल लगी हुई है व कई जगहों पर बिजली की तार पेड़ो के अंदर से गुजर रही है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है ।

आज हम आपको 33 केवी विद्युत सब स्टेशन घण्डियाल(तहसील पौड़ी) के अंतर्गत ग्राम कलेथ की वो तस्वीरे दिखा रहे हैं ।ये जो घर आप देख रहे हैं वो ग्राम कलेथ के रोशन लाल के घर की है इनके घर की छत बिजली की तारे छू रही है जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है ।

इस संबंध में रोशन लाल के द्वारा कई बार विद्युत को सूचित किया गया लेकिन विभागीय अधिकारी इनके सामने तो हा कहते हैं लेकिन इनके जाते ही भूल जाते हैं।

ये घर बनाने से पहले परिवार को सोचना चाहिए था कि यहाँ पर ऊपर बिजली की तारे जा रही है अब इसका इस्टमेट बनेगा व इसका भुगतान उक्त परिवार को करना होगा।

———अभिनव रावत विद्युत विभाग एक्सन पौड़ी——-

 

अब बात पते की ये है कि जब ये घर बना था तब ये लाइन 10 से 15 फ़ीट ऊपर थी । अब तारे ढीली होने के कारण नीचे छत को छू रही है।

रही बात इस्टमेट के भुगतान की तो गरीब रोशन लाल किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं तो ऐसे में इस्टमेट का भुगतान कहा से करेंगे। ओर यदि रोशन लाल भुगतान नही करता तो क्या ये तारे ऐसे ही लटकी रहेगी  फिर रोशन लाल के परिवार की जान माल के नुक्सान की जिम्मेदारी किसकी होगी ।

क्या विभाग व प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार के बाद यहाँ से पोल हटवायेगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts