उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले की विधानसभा नरेंद्र नगर में दूरस्थ पहाड़ों में उदखण्डा गावँ रिवर्स माइग्रेशन की मिसाल बन चुका है।
एक समय ऐसा था जब उदखंडा गाँव पलायन के चलते वीरान हो चुका था, जहां अब रिवर्स पलायन की पहल शुरू हो चुकी है।
गाँव के निर्विरोध प्रधान विनोद कोठियाल ने गाँव में किसानों के लिए रोजगार के कई रास्ते खोल दिए हैं, जहां उन्होंने पहले गाँव की एक सहकारिता का गठन किया और फिर सहकारिता के माध्यम से गाँव के बंजर हो चुके खेतों को सिंचित कर कृषि योग्य बनाया।इन खेतों में बड़ी में अदरक का उत्पादन किया गया।
विनोद कोठियाल ने गाँव में तकनीकी संसाधन केंद्र की स्थापना की, जहां पर किसान अपने स्थानीय कृषि उत्पादन से अदरक का पाउडर, सौंठ, अचार, माल्टा का श्क्वैश, आंवला का अचार आदि उत्पाद बना रहे हैं। इससे गाँव की महिलाओं और किसानों को रोजगार के कारण कई अवसर मिल रहे हैं।
उदखंडा गाँव में पर्यटन विकास के विनोद कोठियाल ने होम स्टे और अनेकों पर्यटन गतिविधियां शुरू की हैं।
जिस गाँव से अब तक सो से अधिक परिवार पलायन कर चुके हैं, वहां एक दर्जन परिवार फिर से अपने गाँव की ओर लौट चुके हैं।
आज पहाडों के बीच बसे इस गावँ में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किसानों के लिए शुरू किये गए तकनीकी संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया, साथ ही उन्होंने उदखंडा मोटर मार्ग का भी लोकार्पण किया।
उदखंडा गाँव के प्रधान विनोद कोठियाल ने कहा कि में कई बार मंत्री जी के पास गया लेकिन वहा पर मंत्री जो मिलने का समय नहीं मिलता। कोठियाल ने कहा कि हमारी दो मांगे है और पहली तो थ्री फेस बिजली की, दूसरी मांग सड़क का डामीकरण ।
कोठियाल ने कहा कि मंत्री के होते तीन बार बिजली चली गई। सोचो बाद में इस गांव का क्या हाल होता होगा साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी हमारे यहां सही से बिजली भी नहीं आ पाती है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनियाल ने कहा कि, वोट का सीधा संबंध विकास से होता है अगर आप एक योग्य उम्मीदवार चुनते हैं तो आपके क्षेत्र का विकास होगा।
साथ ही मंत्री उनियाल ने गांव में सड़क के डामरीकरण कराने का आश्वासन दिया।
मंत्री उनियाल ने भाषण के दौरान युवाओं को स्वरोज्गर की और ध्यान देने की बात कही। गांव में 20 सौर ऊर्जा लाईट लगवाने की बात भी कही। और गांव में जल्द ही थ्री फेस लाइट लाने की बात कही।
मंत्री ने ग्राम प्रधान विनोद कोठियाल की तारीफ करते हुए कहा की जबसे विनोद कोठियाल ग्राम प्रधान बने हैं तब से लगातार नयी योजनाओं को लेकर वह मुझसे मिलते रहते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख क्षेत्र पंचायत, नरेंद्रनगर, राजेन्द्र भंडारी, कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह, पीडब्ल्यूडी, नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता एम एच खान, प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, सहायक अभियंता, सिंचाई, मंगल सिंह, युगवाणी के संपादक संजय कोठियाल, हेंवल घाटी सहकारिता के अध्यक्ष बुध्दि राम कोठियाल आदि सहित श्रेत्र के 200 से अधिक ग्रामीण उपस्थिति रहे।