संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के पदाधिकारी माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी से काठगोदाम सर्किट हाउस में वार्ता की गई ।
माननीय मंत्री जी से 2 साल से लंबित नर्सिंग भर्ती को जल्द करवाने का आग्रह किया गया 2621 पदों पर नर्सेज की भर्ती के लिए 2020 में विज्ञापन किया गया था किंतु विज्ञापन में कई प्रकार की खामियों के कारण तीन बार परीक्षाएं निरस्त हो चुकी है ।
इसी क्रम में संविदा और बेरोजगार नर्सेज लगातार सड़क से लेकर सचिवालय तक सरकार से संघर्ष करते नजर आए हैं उत्तराखंड बनने के बाद नर्सेज के बहुत कम पदों पर भर्ती हो पाई हैै 2011 के बाद से सामान्य नर्सेज की भर्ती नहीं हो पाई है आज 11 वर्ष हो चुके हैं और नर्सेज की भारी कमी सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बनी हुई है जो नर्स सरकारी अस्पताल में काम कर रही है ।
उस पर अत्यधिक मानसिक और शाररिक दबाव है सभी नर्सेज की स्थिति दयनीय बनी हुई है उसमें भी ज्यादातर पदों पर संविदा स्टाफ नर्स काम कर रहे हैं जो कि पूरे गढ़वाल और कुमाऊं में दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में काम कर रहे हैं वह 10 से 15 सालों से संविदा पर काम कर रहे हैं इन सभी समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया संघ के अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया की माननीय मंत्री जी के पिछले कार्यकाल में24 दिसंबर 2021 को कैबिनेट में नर्सिंग की भर्ती वर्षवार कर दी गई थी किंतु अफसरों के नकारात्मक रवैये से अभी तक सेवा नियमावली नहीं बन पाई है ।
जिसका खामियाजा प्रदेश के बेरोजगार नर्सिंग अभ्यर्थी भर रहे हैं बल्कि प्रदेश की जनता और मरीज भी बुरी तरह त्रस्त हैं चार धाम यात्रा अपने चरम पर है किंतु अस्पतालों में नर्सेज की भारी कमी बनी हुई है जहां एक नर्स को 6 नाइट ड्यूटी करनी थी वही उनसे 12- 12 नाइट ड्यूटी कराई जा रही है कोविड काल में भी नर्सेज ने जान पर खेलकरअपने मरीजों और प्रदेश की जनता की इमानदारी से सेवा कि है इन सब के मद्देनजर माननीय मंत्री जी से नर्सिंग भर्ती जल्द हो इसके लिए गुहार लगाई गई सर्किट हाउस में मीडिया को बताते हुए मंत्री जी ने कहा कि नर्सिंग की भर्ती हमारी सरकार का अहम फैसला है जो वर्षवार कैबिनेट में कर दिया गया है।
जिसका जिओ जल्दआएगा और इस पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी संघ के पदाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया गया संघ के प्रतिनिधि मंडल में हेमा आर्य, विनोद जोशी,बबलू ,प्रीति सिंह आदि मौजूद रहे।