Ad
Ad

मनरेगा में पिछले एक वर्ष से रुके हुए पैसे की वजह से आज विकासखंडों का प्रदेशव्यापी बंद ।

रिपोर्ट-ललित बिष्ट

द्वाराहाट

आज प्रधान संगठन ने मनरेगा में पिछले 1 वर्ष से रुके हुए भुगतान की माँग को लेकर प्रदेशव्यापी बंद का ऐलान किया गया था।जिसके तहत आज प्रधान संगठन द्वारा विकासखंड मुख्यालय की तालाबंदी की गयी।

दरअसल प्रदेश में पिछले एक वर्ष से मनरेगा के जो भी कार्य कराए जा रहे है उनका अकुशल का भुगतान तो आ रहा है।लेकिन अकुशल और सामग्री का भुगतान अभी तक नही हो पा रहा है।

जिससे सामग्री भुगतान की देनदारी बढ़ते जा रही है।

साथ ही कुशल श्रमिक के भुगतान नही आने से गाँव मे आपसी द्वेष की भावना पनपने लगी है।

इसलिए प्रधानगण मानसिक तनाव से जूझ रहे है।जिसके चलते आज प्रदेशव्यापी बंद कराया गया।संगठन के पदाधिकारियों ने बताया किआगे की रणनीति आज शाम को तय की जाएगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!