दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट/विशाल सक्सेना 

एसटीएफ और तराई केंद्रीय वन प्रभाग की पिपलपडाव रेंज की संयुक्त टीम ने शेड्यूल वन श्रेणी में शामिल दुर्लभ जीव पैंगोलिन के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है।

रुद्रपुर रेंज के महतोष मोड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर सुखविंदर सिंह नानकमत्ता के सिलबाती गांव का रहने वाला है और पैंगोलिन को बेचने के लिए आया था। बरामद पैंगोलिन का वजन 34 किलोग्राम है।

अभियुक्त के खिलाफ पीपलपड़ाव रेंज में केस दर्ज करने के साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले भी पैंगोलिन की तस्करी में एसटीएफ और वन विभाग 7 वन्य जीव तस्करों को जेल भेज चुकी है।

पिपलपडाव के रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि कल देर शाम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर वन्य जीव की तस्करी करने जा रहे है। जिसपर वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने सयुक्त रूप से रुद्रपुर के मेहतोष मोड पर चैकिंग अभियान चलाया गया तभी एक मोटरसाइकिल पर एक कट्टा लेकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए।

रोकने पर बाइक सवार युवक कट्टा गिरते हुए भाग खड़ा हुआ जबकि दूसरे व्यक्ति को टीम ने दबोच लिया गया। आरोपी ने बताया कि दूसरा सख्स बरहैनी का रहने सुनील था। टीम दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!