ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऑनलाइन सुनवाई की नई व्यवस्था की है । इसके अनुसार न्यायाधीश अलग अलग जगहों से सुरक्षित रहते हुए अधिवक्ताओं के साथ ऑनलाइन सुनवाई करेंगे ।
उच्च न्यायालय प्रबंधन के अनुसार ये व्यवस्थाएं 10 जनवरी से 14 जनवरी तक लागू रहेंगी । इसके अनुसार कोर्ट नंबर 1 में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा, कोर्ट नंबर 5 में वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, कोर्ट नंबर 6 में न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, कोर्ट नंबर 8 में न्यायमूर्ति एन.एस.धनिक, ग्लेंथोर्न भवन में बनी कोर्ट में न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे, लाइब्रेरी हॉल में बनी कोर्ट में न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी और ग्लेंथोर्न में ही बने दूसरे हॉल में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा जरूरी मामलों की व्यवस्थाओं के अनुसार सुनवाई करेंगे।