आई.टी.एम देहरादून ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत छात्र-छात्राओं के लिए बैंकिंग एंड फाइनेंस सेक्टर में रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट की पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया, जिसमें लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती अमृता खन्ना ने छात्र छात्राओं को रिटेल मैनेजमेंट के गुर सिखाए एवं यह भी बताया कि एनएसडीसी योजना के तहत भारत सरकार सभी युवा छात्र-छात्राओं में तकनीकी ज्ञान एवं कौशल का विकास कर सभी युवक एवं युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।
इसी क्रम में संस्थान के चेयरमैन निशांत थपलियाल ने बताया कि वह 2018 से एनएसडीसी के तहत बहुत से छात्र-छात्राओं की कौशल विकास एवं रोजगार की खोज को आसान एवं सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले वर्षों में लगभग 20,000 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे।
संस्थान की प्राचार्य डॉ अंजू गैरोला थपलियाल ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार के विषयों पर छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट उपलब्ध करवाया गया है। इसी क्रम में पूर्व में भी छात्रों को रिटेल मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ लोन अप्रूवल ऑफिसर, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे कोर्स करवाए जा रहे हैं।
इस दौरान उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं में ट्रेनिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में संस्थान की रजिस्ट्रार श्रीमती रुचि थपलियाल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर श्री विजय बिदलान, निजी सचिव चेयरमैन राहुल ध्यानी मौजूद रहे।