जेबीआईटी में धूमधाम से हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन। रंगारंग कार्यक्रमों का छात्रों ने उठाया लुफ्त

जेबीआईटी में तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा अपने सीनियर के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा, संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल व निदेशक डॉ अमित कुमार बंसल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने पास आउट हो रहे छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भले ही आप कहीं भी रहे कितने भी बड़े ओहदे  पर पहुंच जाएं पर अपने संस्थान के साथ किसी न किसी रूप में जुड़े रहना  l उन्होंने कहा कि आप अपने इन चार वर्षों को कभी नहीं भुला पाओगे, क्योंकि यह छात्र जीवन होता ही ऐसा है , जिसमें आपकी बहुत सारी यादें जुड़ी होती हैं जो जीवन पर्यंत आपके साथ रहती हैं।

संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने कहा कि भले ही आप पास आउट हो रहे हैं इसका यह तात्पर्य कतई नहीं है कि  संस्थान से आज के बाद आपका रिश्ता खत्म हो रहा है बल्कि जीवन पर्यंत यह संस्थान आपका है इसके साथ जुड़ी हुई यादें आपकी हैं ,आपका हमेशा संस्थान में स्वागत है ।

इसके साथ ही छात्रों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी सहित कई गानों में  डांस के साथ-साथ डीजे का भी छात्रों ने खूब लुफ्त उठाया ।

कार्यक्रम के अंत में सभी पास आउट हो रहे छात्रों को मुख्य अतिथि ,संस्थान के वाइस चेयरमैन, निदेशक सहित सभी गणमान्य लोगों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के सेक्रेटरी रजत सिंघल, निदेशक डॉ अमित कुमार बंसल एडवाइजर डॉ वीके सिंह निदेशक आईक्यूएसी सेल डॉ एम के अरोड़ा ,रजिस्टर डॉ विशांत कुमार , डॉ संदीप चौधरी, मनोज चौधरी ,किशोर भट्ट ,दीपक अग्रवाल, डॉ संजीव गिल, नवीन सिंह, प्रोफेसर पुनीत गर्ग, डॉ नीरज कुमार, पुनीत कुमार, रवि शंकर डॉ अरुण मौर्या, डॉक्टर संजीव शर्मा आदि उपस्थित थे ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!