विजेंद्र राणा
आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मिला और अपना ज्ञापन दिया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण बताया गया कि पिछले 1 वर्ष से हमारी नर्सेज की भर्ती लंबित पड़ी है। कोविड की तीसरी लहर आ चुकी है, किंतु सरकार नर्सेज की भर्ती नहीं कर पा रही है।
उन्होंने बताया कि हमारी एक सूत्री मांग है कि नर्सेज की भर्ती वर्षवार की जाए जैसा कि फार्मेसिस्ट और एएनम की जाती है और हमारी भर्ती तुरंत आचार संहिता से पहले विज्ञापित की जाए,जिससे कि प्रदेश में तीसरी लहर से होने वाले जान माल के नुकसान को बचाया जा सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी और जे पी नड्ढा जी ने आश्वासन दिया कि जल्दी आपकी भर्ती वर्षवार के माध्यम से की जाएगी। ज्ञापन देने में रवि सिंह, नीरज ,पुष्कर सिंह, दीपक सिंह,महिपाल सिंह कर्षाली आदि मौजूद थे।