अनुज नेगी
लैंसडौन : सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में भैरवगढ़ी योजना के तहत जयहरीखाल ब्लॉक के पाली,हटनिया,धरगवां में संचालित हर घर नल जल योजना की स्थिति में सुधार को लेकर लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद विभाग के कानों पर जूं तक रेंगने का नाम नहीं ले रहा। सरकार लाख दावे कर लें, मगर ग्रामीणों बूंद बूंद पानी के लिए तरसते रहेंगे।
बतादे कि भैरवगढ़ी योजना के तहत लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए लाखों रुपए की लागत से गांव में नल लगाये तो गए मगर नालो से पानी ही ग़ायब है।
वही जलनिगम विभाग के कारनामों की बात की जाए तो जयहरीखाल, गुमखाल,हटनिया के होटलों जमकर पानी की चोरी की मगर जिम्मेदार विभाग इन होटल कारोबारियों पर किसी तरह की कानूनी कार्यवाही नही करता,जिससे साफ लगता है विभाग के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों को होटल कारोबारी सेवापनी करते है।
अब देखना होगा कि जिम्मेदार विभाग कब तक इन ग्रामीणों की सुनता है।