Ad
Ad

अपडेट : उत्तराखंड में तीन दिनों तक इन जिलों में बारिश की आशंका। येलो अलर्ट जारी।

देहरादून: 

मौसम विभाग ने फिर से उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।  मंगलवार की तरह ही बुधवार यानी आज के लिए कुमाऊं के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और गढ़वाल के पौड़ी जिले में भारी बारिश के साथ साथ कई इलाक़ों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ सकती है।

पर्वतीय जिलों को भी अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहें हैं।  मौसम विभाग ने खासकर पर्वतीय जिलों को लेकर चेतावनी दी है। इसके साथ कुमाऊं में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को पूरे राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।

अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का खतरा है। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के एक या दो दौर चल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने पहाड़ों के सफर करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।

मौसम विभाग ने नैनीताल समेत पांच जिलों में अगले तीन दिन कई स्थानों पर तेज बौछार के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!