सड़क हादसे में बाल बाल बचे पूर्व कैबिनटे मंत्री।

आज उत्तराखंड के पूर्व कैबिनटे मंत्री एक बड़े हादसे का शिकार हो गए,इस हादसे में पूर्व कैबिनटे मंत्री बाल बाल बचे ।हादसा देवप्रयाग के समीप बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंतगाव के समीप हुआ। फ़िलहाल हादसे में घायल सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में हैं ।

दरअसल,पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट अपने 3 साथियों के साथ हरिद्वार कीर्तिनगर जा रहे थे। जहां  तहसील देवप्रयाग के पंतगांव के समीप स्कार्पियो UK07DC7204 का अगला टायर फट गया। इससे पहले कि गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई की ओर जाती, ड्राइवर ने साहस न खोते हुए उसे पहाड़ की ओर मोड़ दिया। इससे गाड़ी सड़क पर ही पलट गई और बड़ा हादसा टल गया।

हादसे में घायलों के नाम दिवाकर भट्ट, मनोज भट्ट, कमल राणा, लक्ष्मण बागड़ी हैं। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!