Ad
Ad

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़े का समापन। वाद-विवाद में शिप्रा, पोस्टर में नैन्सी रहें अव्वल।

देहरादून।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में चल रहे हिन्दी पखवाड़े का हिन्दी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद एवं पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ समापन हो गया। वाद-विवाद में शिप्रा जोशी एव पोस्टर प्रतियोगिता में नैन्सी लोहानी एवं निबंध में पिंकी पाण्डे अव्वल रहे।

मुख्य अतिथि के रुप में पहुचे एसजीआरआर पीजी कालेज के हिन्दी विभागध्यक्षाडॉ.सुमंगल सिह नेगी ने अपने संम्बोधन में सभी से हिंदी को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया। साथ ही कहा की हिंदी को अपनाने से ही हिंदी का उत्थान हो सकता है। वर्तमान समय में हिंदी का दायरा काफी बढ़ गया है और इसमें रोजगार की अपार संम्भावना है।

इस मौके पर मानविकी एवं समाजिक विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें छात्रा शिप्रा जोशी का कत्थक नृत्य व रश्मि सकलानी का हिमाचली नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली गीत व कविताए भी प्रस्तुत की गईं। संकायध्यक्षा प्रो सरस्वती काला ने अपने संम्बोधन में कहा कि हमें हिंदी में पत्राचार करने में कोइ संकोच नहीं करना चाहिए, भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है न कि ज्ञान का प्रतीक। दुनिया के विकसित देशों ने अपनी मातृ भाषा में शिक्षा देकर सफलता के आसमान को छुआ है।

अगर हम अपनी मातृ भाषा पर गर्व करने लगें तो वह दिन दूर नहीं कि जब अग्रेंज भी हिंदी सीखने के लिए लालायित होगें। कार्यक्रम में प्रो आशीष कुलश्रेष्ठ,प्रो कंचन जोशी,डॉ.गीतारावत,डॉ.अनिल थपलियाल, हिन्दी विभागध्यक्षाडॉ.कल्पनाथपलियाल,डॉ.मधु शर्मा,डॉ.प्रीति तिवारी,डॉ.गरिमा डिमरी अंजलि डबराल आदि प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!