उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की जुबान एक बार दोबारा फिसल गई और उन्होंने यशपाल आर्य की तुलना गिद्ध से कर दी।
पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर कि बाजपुर में यशपाल आर्य पर हुए हमले पर आपका हाथ होने की बात चल रही है।
इस पर अरविंद पांडे ने कहा कि “यशपाल आर्य एक बड़े नेता हैं और उन्होंने कई बड़े-बड़े दायित्वों का निर्वाहन किया है लेकिन उनकी यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है।”
साथ ही उन्होंने कहा “राजनीति में किसी भी व्यक्ति को इतना मर्यादा हीन नहीं होना चाहिए | बाजपुर हमले के पीछे उनका हाथ होने जैसी बातें बिल्कुल अफवाह है।”
उन्होंने यशपाल आर्य की तुलना गिद्ध से करते हुए कहा कि “गिद्ध कितनी भी ऊंचाई पर चला जाए उसकी नजर हमेशा सड़े गले मास पर ही होती है।”
साथ ही उन्होंने कहा कि “यशपाल आर्य की यह भाषा सुनकर मुझे बहुत अफसोस हुआ है |”
हमले का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि “जिन लोगों ने यशपाल आर्य पर हमला किया है, वह उनके पाले हुए ही लोग हैं। हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”