सतपुली।
3 दिन पूर्व हमारे द्वारा ब्रेकिंग न्यूज़ :- कमीशन का बड़ा खेल, बिना रिश्वत के नहीं होता काम से खबर चलाई गई थी ।लगता है की इसका असर अब दिखाई दे रहा है ।
जिसका क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा संज्ञान लिया गया और इस पर तुरंत कार्यवाही कर जांच के आदेश दिए गया हैं ।
हमारे द्वारा एक ऑडियो खबर के साथ लगाई गई थी जो काफी वायरल हुआ । जो टीआरएच के ठेकेदार और हमारे संवादाता की बातचीत का था ।
वहीँ क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में निर्माणाधीन पर्यटक अतिथि गृह के निर्माण में विलंब को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को सतपुली में बन रहे पर्यटक अतिथि गृह के निर्माण में हो रहे विलंब एवं लापरवाही को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली में वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद 4.47 करोड़ रुपये की लागत के 40 शैय्या पर्यटक आवास गृह एवं बहुउद्देशीय हाॅल का उन्होंने अगस्त 2020 में भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया था, लेकिन शिलान्यास के 16 माह बीतने के बावजूद टीआरएच का कार्य समतलीकरण से आगे नहीं बढ़ पाया है।
पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि जिस स्तर पर भी निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है, उसकी जांच होगी और दोषियों को दण्डित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जो कथित तौर पर टीआरएच के ठेकेदार और पर्वतजन के रिपोर्टर का है।
ऑडियो में कथित ठेकेदार द्वारा सतपुली टीआरएच निर्माण से जुड़े एक अधिकारी पर पैसे लेने के बावजूद भुगतान न करने के आरोप लगाए जा रहे है।