उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डायट डीएलएड बेरोजगारों के धरना स्थल पर जाकर उन्हें अपना समर्थन व्यक्त किया।
लगभग 1 महीने से शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में अपनी नियुक्ति को मांग को लेकर धरने पर डटे डायट डीएलएड बेरोजगारों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी उनकी मांगों का समर्थन करती है।
यूकेडी अध्यक्ष ऐरी ने बेरोजगारों को हर तरह के समर्थन का आश्वासन दिया तथा उनकी मांग को लगातार उठाते रहने के प्रति आश्वस्त किया।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जल्दी ही डीएलएड बेरोजगारों को लेकर यूकेडी का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मिलेगा और शीघ्र नियुक्ति की मांग करेगा।
धरना स्थल पर समर्थन देने वालों में यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, भानु प्रकाश जोशी, दिनेश जोशी और गजेंद्र लोहिया आदि शामिल थे।