देश में शहरी बेरोजगारी दर के मामले में उत्तराखंड सभी राज्यों को पछाड़ अव्वल आया है।
उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बहुत ही दुख की खबर है ।जहां सरकार लगातार रोजगार की बातें करती है कि हम पिछले इतने सालों में सभी को रोजगार दे रहे हैं ।वही आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यकीय कार्यालय (एनएसओ) के शनिवार को जारी ताजा आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे ) के मुताबिक 2021 की अक्टूबर से दिसंबर में देश में शहरी बेरोजगारी के मामले में 15.5 फीसद की बेरोजगारी दर के साथ उत्तराखंड पहले नंबर पर है।
ताजा जारी आंकड़ों से यह भी पता चला कि पुरुषों में बेरोजगारी दर महिलाओं से कम रही।पुरुषों में बेरोजगारी दर जहां 17.1 फीसद थी वहीं महिलाओं में बेरोजगारी दर 20.7 फीसद थी।
आपको बता दें कि, शहरी बेरोजगारी उत्तर के मामले में 15.2 फीसद बेरोजगारी दर के साथ केरल देश में दूसरे नंबर पर है। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर गुजरात में 4.5 फीसद आंकी गई है। जम्मू-कश्मीर तीसरे, ओडिसा चौथे व राजस्थान पांचवें स्थान पर है।
साथ ही यह भी पाया गया कि 15 से 20 वर्ष के युवाओं में 2021 की अंतिम तिमाही में 32.3 फीसद बेरोजगारी रही।
इस आयु वर्ग में पुरुषों में जहां बेरोजगारी दर 30.3 फीसद रही वहां महिलाओं में बेरोजगारी दर 38.8 फीसद रही।
जानिए राज्यवार बेरोजगारी दर:
उत्तराखंड- 155, केरल- 152, जम्मू-कश्मीर- 14.5, ओडिशा 14.1, राजस्थान-12.2, हरियाणा- 11.5, विहार- 11.1, छत्तीसगढ़ 11.3, हिमाचल-1.0, तमिलनाडु- 10.2, झारखंड- 09.6, मध्य प्रदेश- 09.5, उत्तर प्रदेश- 09.4, दिल्ली-09.1, असम- 09.0, पंजाब- 07.7, तेलंगाना- 07.7, आंध्र प्रदेश- 07.5, महाराष्ट्र- 07.2, पं. बंगाल- 06.5, कर्नाटक-05.5, गुजरात- 04.5 (भारत- O8.8)