उत्तराखंड क्रिकेट में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री कल से धरने पर बैठेंगे।
कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट कल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गेट पर धरना देंगे और खेल में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर उत्तराखंड सरकार आंखें खोलने की कोशिश करेंगे।
शुक्रवार को ही इसी कॉलेज के मैदान से क्रिकेट शुरू होने वाला है। हीरा सिंह बिष्ट ने मीडिया से कहा,`मेरी कोशिश है कि उत्तराखंड क्रिकेट से भ्रष्टाचार खत्म हो। वर्मा खानदान का अवैध एकाधिकार खत्म हो। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुनादी कराने और ध्वज फहराने की मंशा रखने वाली पुष्कर सरकार को हकीकत मालूम चल जाए कि क्रिकेट के नाम पर कितना बड़ा खेल चल रहा।
हीरा के मुताबिक एसोसिएशन में यू.पी9-कानपुर-गैर पहाड़ी मूल की पृष्ठभूमि वालों का कब्जा हो चुका है। उत्तराखंड मूल वालों को सिर्फ ढ़ोल-मंजीरा बजाने का काम मिला है। जोत सिंह अध्यक्ष हैं, लेकिन उनकी हैसियत आखिरी मुगल बहादुर शाह जफर से अलग नहीं है।
उनकी मजबूरी है कि वह वर्मा-कानपुर लॉबी के साथ बना के रखें। उन्होंने कहा,`मुझे गोल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष से भी हटा दिया गया। गुनसोला कहते हैं कि वह इससे मुताल्लिक बैठक में थे ही नहीं। उनकी गैर मौजूदगी में इतना बड़ा फैसला हो गया। अब वक्त आ गया है कि उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान क्रिकेट में चल रहे इन बड़े कांडों की तरफ खींचा जाए’।