उत्तराखंड पैंशनर्स संगठन राम गंगा भिकियासैंण के धरने के 63 दिन बाद भी सरकार की ओर से नहीं हुई पहल।

 

भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर उत्तराखंड पैंशनर्स संगठन राम गंगा भिकियासैंण के धरने को आज 63 दिन हो गए हैं। सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज चौखुटिया विकासखंड के पैशनर्स ने धरना दिया धरना स्थल पर आन्दोलनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि,पैंशनर्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के नाम पर असंवैधानिक कटौती हो रही है इसका कोई लाभ पैंशनर्स को नहीं मिल रहा है। इस पैसे की प्राधिकारण में लूट मची हुई है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, प्राधिकरण का कार्यालय देहरादून शहर से काफी दूर सहस्त्र धारा रोड में साढ़े छः लाख रुपए से भी अधिक महीने के किराए पर लिया गया है। इस मकान का पांच साल के लिए अनुबंध हुआ है। इस प्रकार पैंशनर्स से जबरन वसूली गई धनराशि की प्राधिकरण में लूट मची हुई है।

उन्होंने कहा अभी हमारी नजर 28 अक्टूबर को होने जा रही कैबिनेट की बैठक पर है यदि इस दिन भी पैंशन से कटौती बन्द करने का प्रस्ताव नहीं आता है तो इसके बाद राजनीतिक फैसले लिए जायेंगे। बैठक को देब सिंह घुगत्याल, पूर्व प्रधानाचार्य गंगा दत्त जोशी मदन सिंह नेगी, आनन्द प्रकाश लखचौरा, किसन सिंह मेहता, मोहन सिंह नेगी, डॉ विश्वम्बर दत्त सती, राम सिंह बिष्ट, देबी दत्त लखचौरा, तुला सिंह तड़ियाल, देब सिंह बंगारी, खीमानंद जोशी, कैलाश चन्द्र जोशी, बालम सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह बिष्ट, गंगा दत्त शर्मा, आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

धरना स्थल पर आन्दोलनकारियों द्वारा प्रेणादायक जनगीत ले, मशालें चल पड़े हैं—  गाकर वातावरण गुंजायमान कर दिया।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts