रिपोर्ट —महेश चंद्र पंत
दिनांक 17 जनवरी 2022 सोमवार को महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की 9 छात्राओं का चयन एचसीएल टेक्नोलॉजी कंपनी में तथा एक छात्रा का चयन ऑरेंज कंपनी में हुआ है I
महिला प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड राज्य का एकमात्र महिलाओं के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 2012 में उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा की गई थी I
राज्य की सुदूर ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्र की छात्राएं जिनमें से अधिकांश निर्धन वर्ग तथा मेघावी छात्राएं हैं, संस्थान में अपने भविष्य को तकनीकी क्षेत्र में स्थापित करने हेतु प्रवेश लेती हैं I
संस्थान निदेशक डॉ आर पी एस गंगवार ने संस्थान की चयनित छात्राओं व संस्थान प्लेसमेंट समिति को बधाई दी तथा अवगत कराया कि संस्थान की छात्राओं का विगत वर्षों में भी विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट होता रहा है, वर्तमान में संस्थान की अनेक छात्राएं देश विदेशों में सरकारी/गैर सरकारी के पदों पर कार्यरत हैं । निदेशक द्वारा समस्त छात्राओं कर्मचारियों को करोना की गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया।